अपराध

30 साल का संबंध 30 सेकेंड में हो गया खत्म, दोनों पीते थे शराब, पत्नी के मायके जाते ही हो गया यह कांड

गाजियाबाद. पति-पत्नी और मां-बाप के रिश्तों के बीच बेटा का रोल हमेशा अहम रहता है. मां-बाप अपने बच्चों को बहुत मुश्किलों से पालते हैं, लेकिन जब वही बच्चा एक दिन जवान हो जाता है तो अपने मां-बाप को तरजीह नहीं देता है. इसके बाद बेटा का मां-बाप के साथ रिश्ता सामान्य नहीं रह जाता. खासकर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में बुजुर्गों के साथ आए दिन तरह-तरह की घटनाएं यह बताने के लिए काफी है.

मध्यप्रदेश के छतरपुर से ताल्लुक रखने वाले 70 साल के अरविंद पिछले 30 सालों से गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में मेरठ रोड स्थित हरवंश नगर में अपने बेटे गोलू और पुत्रवधू के साथ रहते थे. यूपी पुलिस के मुताबिक, अरविंद मजदूरी करते थे, जबकि उनका बेटा गोलू राजमिस्त्री का काम करता है. गुरुवार सुबह अरविंद के घर से अचानक ही तेज आवाज आने लगी तो पड़ोसियों ने इस बात की जानकारी डायल 112 पर दी. कुछ ही देर में पुलिस आई तो पता चला कि अरविंद बेसुध गिरे हुए हैं.

मां-बाप किस पर करेंगे अब भरोसा
यूपी पुलिस बुजुर्ग शख्स को अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. यूपी पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि अऱविंद का बेटा गोलू ने पिता के साथ हुई घटना के बारे में न ही पुलिस को और न ही किसी पड़ोसी को जानकारी दी. घर से निकल रहे शोर-शराबे की आवाज सुनकर पड़ोसियों में से किसी एक ने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस को बेटे पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपना अपराध कबूल लिया.आपको बता दें कि मृतक अऱविंद की पत्नी उसके साथ नहीं रहती थी. एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह के मुताबिक, गोलू और उसका पिता नशे के आदी थे. दोनों में अकसर झगड़ा होता था. गोलू की नशे की लत के चलते ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके में रह रही है. घटना का पता में लगने पर के बाद गोलू को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में उसने गला घोंटकर पिता की हत्या करने की बात कबूल कर लिया.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker