CG Crime Report : नाबालिग को विवाह का झांसा किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर(खबरी न्यूज़)। सिरिगट्टी क्षेत्र में नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित की मां ने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सिरगिट्टी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी से तिफरा के गौर कालोनी में रहने वाले अर्पण डेविड(19) की दोस्ती थी।
इसका फायदा उठाते हुए युवक ने उसे शादी करने की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाया। बाद में उसने शादी करने से इन्कार कर दिया। उनकी बेटी ने इसकी जानकारी स्वजन को दी। नाबालिग की मां की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। इस बीच आरोपित बाहर भागने की फिराक में था। पुलिस की टीम ने आरोपित को नया बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया है। आरोपित युवक को न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कराया गया है।