छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG NEWS : रोड शो के दौरान आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी पर पथराव, माथे पर लगी चोट

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी पर पथराव हो गया. विजयवाड़ा में “मेमंथा सिद्धम” बस यात्रा के दौरान सीएम पर पथराव हुआ. ये हमला तब हुआ जब वह लोगों का अभिवादन कर रहे थे. इस दौरान पत्थर लगने से सीएम जगन की बायीं भौंह पर चोट लग गई. इसी के साथ सीएम जगन के बगल में खड़े विधायक वेल्लमपल्ली की बायीं आंख में चोट लगी है. बस में सीएम जगन को डॉक्टरों ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया. प्राथमिक उपचार के बाद सीएम जगन अपनी बस यात्रा जारी रखी.
इसके बाद सीएम जगन अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनकी चोट की जांच की और घाव पर टांके लगाने से पहले एनेस्थीसिया दिया. मुख्यमंत्री के घायल होने पर अस्पताल के कर्मचारी उनसे मिलने पहुंचे और उनका हालचाल पूछा. डॉक्टरों ने सीएम को थोड़ा आराम करने की सलाह दी है. इलाज के बाद सीएम जगन केसरपल्ले प्रवास स्थल के लिए रवाना हुए. वहीं, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने कल बस यात्रा पर रोक लगाने की घोषणा की है. पार्टी ने कहा कि वह अगला कार्यक्रम रविवार को जारी करेगी.
विजयवाड़ा के सिंहनगर में सीएम जगन रोड शो कर रहे थे. वह यहां “मेमंथा सिद्धम” बस यात्रा के लिए पहुंचे थे और बस पर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. काफिला विवेकानंद स्कूल सेंटर पर था और यहीं सीएम जगन पर पथराव हो गया. इस दौरान एक पत्थर उनके सिर में भौंह के ऊपर आ लगा. इससे उन्हें चोट लगी है और खून निकलने लगा. इसके बाद तुरंत ही उन्हें बस में प्राथमिक उपचार दिया गया. सीएम ने प्राथमिक उपचार के बाद फिर लोगों का अभिवादन लिया और बस यात्रा जारी रखी.
पथराव के दौरान सीएम जगन के ठीक बगल में खड़े विधायक वेल्लमपल्ली की बायीं आंख में चोटिल हो गई. उन्होंने भी तुरंत इलाज मुहैया कराया गया. उधर वाईएसआरसीपी के नेताओं ने इस हमले को लेकर TDP पर आरोप लगाए हैं.
सीएम जगन मोहन पर पथराव की खबर सामने आने के बाद पीएम मोदी ने भी X पर पोस्ट कर उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की. पीएम ने लिखा कि, ‘मैं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker