दुर्ग । लोकसभा चुनाव 2024 के तृतीय चरण के अंतर्गत नामांकन जमा करने केचौथे दिन संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए कुल 9 नामांकन जमा हुआ, जिसमें अरूण जोशी निर्दलीय, भानू प्रताप चतुर्वेदी निर्दलीय, अंजू केमे एकम सनातन भारत पार्टी, राकेश साहू न्याय धर्म सभा पार्टी, खिलानंद जसपाल निर्दलीय,दिलीप रामटेके बहुजन समाज पार्टी, अली हुसैन सिद्दकी निर्दलीय, अनूप कुमार पाण्डेय निर्दलीय, पुष्पा मेरिसा अम्बेडकर राईट पार्टी ऑफ इंडिया ने नामांकन पत्र जमा किया। आज नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन अभ्यर्थी शीतकरण आजाद समाज पार्टी (का.), निर्दलीय संतोष कुमार मारकण्डे, दाऊ राम चौहान, ध्रुव कुमार सोनी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र खरीदा। इस प्रकार अब तक 19 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। वहीं 27 लोगों ने अब तक नामांकन खरीदी किए हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
पीएम मोदी ने मन की बात में नारायणपुर के बुटलूराम माथरा को सराहाOctober 27, 2024