छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG NEWS : माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण

रायपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर कलेक्ट्रेट परिसर के रेडक्रास सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर ने माइक्रो आब्जर्वर को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर निर्वाचन कार्य की हर बारिकियों को बेहतर ढ़ंग से समझें और सफल तरीके से चुनाव कराएं। उन्होंने कहा कि माॅकपाॅल की प्रक्रिया और मतदान की प्रकिया को बेहतर तरीके से समझा जाएं। पीपीटी के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया को मास्टर ट्रेनर द्वारा बताए गए हैं, जिसकी बारिकियों को समझें। कलेक्टर ने कहा कि मतदान केंद्रों में बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। साथ ही मतदान केंद्रों में पेयजल, भोजन, मेडिकल किट इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। मतदान कार्य में सलंग्न कर्मियों के लिए परिवहन सुविधा की व्यवस्था रहेगी। सेजबहार स्थित स्ट्राॅग रूम में महिला और पुरूष कर्मियों के लिए पृथक-पृथक बनाए गए है। मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए 10 बिस्तरों का अस्पताल भी तैयार किया गया है। जहां पर अनुभवी डाॅक्टरों की टीम की ड्यूटी लगाई गई है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर उज्जवल पोरवाल, सहायक नोडल केदार पटेल, के. एस. पटले उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker