अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
DMT Big Breaking News : केरेगांव थाना के पास गाड़ी में लगा आग मची अफरफा तफरी
नगरी। जिले के नगरी धमतरी मार्ग में केरेगांव थाना के पास तकरीबन 8:30 बजे पारले-जी बिस्कुट से भरी वाहन में आग लग गया । आग लगने का कारण अज्ञात है, पर आग लगते ही अफरा तफरी मच गई बता दे उक्त घटना में गाड़ी और बिस्किट पूरा जलकर राख हो गया।
आग पर काबू पाने के लिए नगर पंचायत नगरी की दमकल गाड़ी का सहयोग लिया गया मामला केरेगांव थाना अंतर्गत पुलिस प्रशासन उक्त घटना की विवेचना में जुटी हुई है।