छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG NEWS : अन्ना रेड्डी ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 2 बुकी पुलिस हिरासत में

रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें अन्ना रेड्डी ऑनलाइन सट्टा मामलें के दो बुकी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामलें में पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक दोनों युवकों का लिंक अन्ना रेड्डी ऑनलाइन सट्टा ग्रुप से जुड़ा हो सकता है, एक तरफ पुलिस महादेव सट्टा एप को लेकर बड़े-बड़े लोगों को गिरफ्तार कर रही है। वही आज टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने देर रात सिविल पेट्रोलिंग टीम के साथ मिलकर अन्ना रेड्डी ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 2 बुकी को भुपद महोबिया और अभिषेक गुप्ता को हिरासत में लेकर थाने लाए है। थाने के बाहर छुटभैया कांग्रेसी नेताओं की एक बड़ी भीड़ भी इक्क्ठा हुई है जो हिरासत में लिए गए युवकों को लगातार छुड़ाने का प्रयास किए जा रहे है।
रायपुर पुलिस ने कुछ दिन पहले किया था बड़े सट्टा रैकेट का पर्दाफाश सुपेला के हेरिटेज होटल में पुलिस ने छापेमारी कर ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक ऐप की रेड्डी अन्ना लेजर ब्रांच को ध्वस्त किया। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। होटल में किराए का रूम लेकर ऑनलाइन सट्टा को ऑपरेट कर रहे थे। आरोपियों से 18 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 1 टेबलेट और 2 चार्जर जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3, 7 छग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रखुरी निवासी नीरज निर्मलकर (18 वर्ष), कचांदूर ढौर निवासी दुर्गेश माण्डे (20 वर्ष), रायपुर माना बस्ती निवासी टीकम पाल (21 वर्ष), गुंडरदेही के ग्राम सिरसहा निवासी रिषभ पटेल (23 वर्ष) न्यू कृष्णा नगर सुपेला निवासी राहुल चन्द्राकर (22 वर्ष),उदय सिंह राजपूत (22 वर्ष) और ग्राम कोलिहापुरी निवासी चेतन निषाद (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश पांडेय ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि होटल हेरिटेज में ऑनलाइन सट्टा चल रहा है। एसीसीयू और थाना की टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी। जहां एक कमरे में 7 युवक थे। सभी मोबाइल और लैपटॉप को ऑपरेट करते पकड़ा गए। पुलिस की पूछताछ में सेटअप को ऑपरेट करने वाले आरोपियों ने बताया कि आईडी राजस्थान के राज नामक व्यक्ति की है। उसी ने संचालित करने के लिए दिया था। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker