रायपुर। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह आज रायपुर लोकसभा में होम वोटिंग के लिए “होम वोटिंग मतदान रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एडीएम देवेन्द्र पटेल, पोस्टल बैलेट एवम होम वोटिंग के नोडल अधिकारी बृजेश क्षत्रिय अन्य अधिकारी उपस्थित है। पोस्टल बैलेट से पुलिस एवं नगर सैनिकों ने किया मतदान पुलिस एवं नगर सेनानी के अधिकारी कर्मचारियों ने 27 और 28 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि छत्तीसगढ़ी शादियों में बनाए जाने वाले मड़वा की थीम पर पुलिस लाईन में आकर्षक “चुनई मड़वा” मतदान सुविधा केन्द्र बनाया गया है।