रायगढ़। रायगढ़ जिले के पूर्वांचल क्षेत्र में स्थित एमएसपी पावर प्लांट के बाहर हाईड्रा की चपेट में आने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक को गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार गजानंद प्रधान निवासी बोईरदादर जो कि पिछले कुछ सालों से चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मनुवापाली में रहते हुए एमएसपी पावर प्लांट में बतौर बिजली मिस्त्री के रूप में काम करते हुए आ रहा था। गजानंद प्रधान एवं उसका साथी सन्यासी यादव रोजाना की भांति अपने काम में एमएसपी प्लांट जा रहे थे, इसी बीच जब वह कंपनी के गेट के पास पहुंचे ही थे कि पीछे की तरफ से आ रहे हाईड्रा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार गजानंद को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाईक चला रहे सन्यासी घायल हो गया है जबकि पीछे बैठे गजानंद की मौके पर ही मौत हो गई। घायल युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। इस संबंध में चक्रधर नगर पुलिस ने बताया कि एमएसपी प्लांट के बाहर हाईड्रा की चपेट में आकर बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में हाईड्रा को जब्त करते हुए आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close