सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि रेल मंत्रालय ने सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।
ऐसे में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन करने का मौका 24 मई तक दिया जाएगा। ऐसे में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है।
अगर आप भी रेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो 14 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो गई है। बता दें कि सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) के 452 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
एजुकेशन
ग्रेजुएशन की डिग्री।
उम्र – 18-28 वर्ष। सैलरी -35400 रुपए प्रतिमाह। फीस- सामान्य/ओबीसी- 500 रुपए एससी, एसटी, पूर्व सैनिक, महिला, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी)- 250 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस – कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट
एग्जाम पैटर्न
यह एग्जाम 90 मिनट यानी की 1 घंटा 30 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी। वहीं हर गलत उत्तर के लिए हर प्रश्न में से एक-तिहाई अंक काटा जाएगा।
सैलरी
21,700-35,400 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी।
जानिए कैसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpf. Indianrailways.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर RPF भर्ती 2024 पर क्लिक करें।
अब एक नई लॉगिन विंडो दिखेगी।
इस पर अपनी मेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
सारी डिटेल्स आदि भरकर फीस सबमिट करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।