बिलासपुर। बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आई हैं। यहां एक कॉलेज स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली है। छात्र का शव किराए के कमरे में मिला है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं घटना की सुचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। यहां सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बीकॉम की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र जिस कमरे में किराए से रहता था वहीं उसका शव पंखे से लटका मिला। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छात्र के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि, छात्र ने कर्ज और पढ़ाई के प्रेशर में आकर आत्महत्या की है।