
कोंडागांव। जिले में एक सगे भाई ने अपनी 19 साल की बहन से दैहिक शोषण किया है। पीड़िता ने बताया कि पिछले 2 साल से उसका भाई डरा धमकाकर दुष्कर्म कर रहा है। पीड़िता इस दौरान प्रेग्नेंट हो गई। आरोपी भाई ने उसका जबरन अबॉर्शन भी करवाया।
पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश है। क्षेत्र में आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों और महिला कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा है कि ऐसे दरिंदों पर कोर्ट को फास्ट ट्रैक में सुनवाई कर फांसी की सजा तुरंत देनी चाहिए, ताकि समाज में कोई भी व्यक्ति इस तरह का घृणित कार्य करने की हिम्मत न कर सके।