विदेश

2 करोड़ से कम आबादी वाले देश ने इजराइल को ‘एयरोस्पेस’ में दिया बड़ा झटका

साऊथ अमेरिका :-  साऊथ अमेरिका के छोटे से देश चिली ने इजराइल को बड़ा झटका दिया है. चिली ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि अप्रैल में होने वाले अमेरिका के सबसे बड़े एयरोस्पेस मेले में इजराइली कंपनियां हिस्सा नहीं ले सकेंगी. रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा, “चिली सरकार ने फैसला किया कि 9 से 14 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय वायु और अंतरिक्ष मेले (FIDAE) में इस बार इजराइली कंपनियों की भागीदारी नहीं होगी. इस कदम के पीछे चिली सरकार द्वारा कोई कारण नहीं बताया गया है. लेकिन इसको गाजा जंग से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि चिली शुरू से इजराइल हमलों का विरोध करते आया है.

चिली ने इजराइल हमलों की थी निंदा

अरब देशों के बाहर चिली में सबसे ज्यादा फिलिस्तीनी प्रवासी रहते हैं, इस वक्त चिली में करीब 5 लाख फिलिस्तीनी मूल के नागरिक मौजूद हैं. गाजा में इजराइल के हमलों के बाद चिली ने इजराइल का कड़ा विरोध जताया था और गाजा पर कार्रवाई को समूहिक सजा बताया था. अक्टूबर के अंत में चिली के विदेश मंत्रालय ने बयान दिया था, “चिली इन सैन्य अभियानों की कड़ी निंदा करता है और बड़ी चिंता के साथ देखता है”. साथ ही गाजा में नागरिकों पर इजराइल के हमलों को सामूहिक दंड बताया था. इसके अलावा मेक्सिको और चिली इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में इजराइल के वॉर क्राइम को लेकर जांच का अह्वान करने वाले देशों में शामिल थे.

इजराइल ने दी प्रतिक्रिया

चिली में इजराइल के राजदूत गिल आर्टजेली ने AFP को बताया कि सरकार ने उनसे FIDAE के बारे में संपर्क नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा, “हम यह नहीं कह सकते कि हम (चिली) सरकार के इजराइल के प्रति इस रवैये से आश्चर्यचकित हैं.”अंतर्राष्ट्रीय वायु और अंतरिक्ष मेला FIDAE 2024 चिली के सैंटियागो में आर्टुरो मेरिनो बेनिटेज एयरपोर्ट पर 9 से 14 अप्रैल तक आयोजित होगा. इसमें दुनियाभर से दर्जनों एयर कंपनियां के शामिल होने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker