छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

डेढ़ दर्जन सदस्यों का परिवार मस्ती से नहाते हुए ड्रोन कैमरे में हुआ कैद

रायगढ़। जिले के घोघरा डेम में 18 हाथियों के नहाते हुए एक ड्रोन वीडियो सामने आया है। ये वीडियो धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल-रेंज का है।

इससे कुछ दिन पहले इसी डेम में 36 हाथियों का नहाते हुए वीडियो सामने आया था। वन विभाग लगातार ड्रोन से हाथियों की निगरानी कर रहे हैं और उनके आने की दे रहे सूचना ग्रामीणों को दे रहे हैं। हाथियों की निगरानी दिन में सामान्य ड्रोन और रात में थर्मल ड्रोन से की जाती है।
गोमर्डा अभ्यारण्य से वीडियो आया था सामने
सारंगढ़ जिले में स्थित गोमर्डा अभ्यारण्य में गर्मी के मौसम में हाथियों की मस्ती करते हुए एक सुन्दर वीडियो सामने आया है। साल 2023 से अब तक 27 हाथियों का दल गोमर्डा अभ्यारण में ठिकाना बनाए हुए है।

कारण यह है कि, जंगल में भरपूर पानी और चारे की व्यवस्था है। गर्मी के दिनों में वन विभाग ने तालाबों और टंकियों को पानी से भर दिया है, जिससे हाथी और अन्य वन्यप्राणी गर्मी से राहत पा रहे हैं। गर्मी के दिनों वनविभाग वन्यजीवों के सेवा के लिए तत्पर रहता है।
बरमकेला क्षेत्र को आम लोगों के लिए किया गया बंद
हाथियों का एक झुंड तालाब में नहाता दिख रहा है। झुंड में से एक बड़ा हाथी सिर नीचे और पैर ऊपर करके नहाता दिख रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में एक हाथी का बच्चा पानी की टंकी के पास पहुंचा और सूंढ़ से पानी पीने के साथ खुद को ठंडा करता नजर आता है।

फिलहाल पर्यटकों की भीड़ से जानवरों को बचाने के लिए बरमकेला क्षेत्र को आम लोगों के लिए बंद किया गया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker