अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
सांकरा: लालमाटी में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

सांकरा। थाना सांकरा पुलिस ने ग्राम लालमाटी चौक स्थित सिदार पोल्ट्री फार्म में दबिश देकर अवैध शराब का बड़ा जखीरा जब्त किया है।
मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹12,000 बताई जा रही है।
मौके से आरोपी सुरेश सिदार (उम्र 35 वर्ष) निवासी लालमाटी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से नीले रंग की 60 लीटर क्षमता वाली जर्किन में भरी हुई शराब जब्त की गई। पूछताछ में आरोपी ने शराब बिक्री के लिए रखना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और विधिवत गिरफ्तारी की गई। कार्रवाई में प्रआर 44 नीलकंठ नायक व स्टाफ शामिल रहे।