पड़ोसी के घर शादी में गई थी नाबालिग, बीच रास्ते में हो गया बड़ा कांड
मोतिहारी. बिहार में एक नाबालिग के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. घटना मोतिहारी जिला की है जहां के पकड़ी दयाल में नाबालिक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया गया. दरअसल पीड़िता गांव में बारात देखने के लिए निकाली थी, इसी दौरान गांव के ही दो युवकों ने रेप की घटना को अंजाम दिय. घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के एक गांव की है. गैंगरेप की इस घटना के संबंध में पीड़ित किशोरी की मां ने बताया कि गांव में दो-तीन जगह बारात आई थी.
रात को मेरी बेटी भी बारात देखने के लिए घर से निकली थी. इसी बीच गांव के दो युवकों ने उसे नशा सूंघा दिया और उसे बाइक पर ले गया उसके बाद दोनों ने उसके साथ सामूहिक रेप किया, फिर उसे लाकर घर के पास छोड़ रहा था, तभी नजर पड़ गई. पीड़िता की मां ने बताया कि जब तक उसे पकड़ते तब तक दोनों वहां से फरार हो गये थे जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. स्थानीय पुलिस ने पीड़िता को पकड़ीदयाल रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहा उसकी गंभीर स्थिति को देख कर उसे बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया.
फिलहाल पीड़िता का इलाज चल रहा है. अभी भी पीड़िता बेहोश है. पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष शंकुतला कुमारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि एक लड़की से सामूहिक रेप की घटना हुई है, जिसके बाद पुलिस की टीम को भेजकर जांच कराई गई. फिलहाड़ पीड़िता को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.