जिला कार्यालय में लोक संवाद नाम से विशेष प्रकोष्ठ कक्ष की स्थापना की गई
गरियाबंद । राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है। इसके लिए शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहंुचाने के लक्ष्य को सुदृढ़ता प्रदान करना है।
कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर गरियाबंद जिले में राजस्व विभाग द्वारा लगातार राजस्व चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक पटवारी अपने हल्के प्रत्येक गांव में राजस्व संबंधी प्रकरणो के निराकरण हेतु शिविर, चौपाल का आयोजन करेंगे। जिससे की यथा संभव हितग्राहियों के समस्याओं का निराकरण गांव पर ही संभव हो सके।
इसके अलावा जिला कार्यालय में लोक संवाद नाम से विशेष प्रकोष्ठ कक्ष की स्थापना की गई है। जिसमें ऑनलाईन – ऑफलाईन जनसामान्य से प्राप्त शिकायतांे/आवेदनों का त्वरित निराकरण एवं निगरानी की जा सके।
जिसके तहत लाभार्थियों से सीधे फोन कॉल कर शासन की विभिन्न हितग्राहिमूलक योजनाओं प्राप्त/सुविधाओं से फीडबैक प्राप्त कर प्रक्रिया को और सुगम सरल बनाया जा सके। सुशासन साप्ताह में शासन की विभिन्न विभागों में प्राप्त शिकायतों/आवेदनो के निराकरण के विशेष प्रयास किये जायेंगे। तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जनसामान्य को मिल सके।