
सरायपाली। सिंघोडा थाना पुलिस ने सोमवार को ग्राम रेहटीखोल चौक (NH 53 रोड) से 3 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान आकिब अली (23), निवासी दमोह, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। वह बरगढ़, ओडिशा से गांजा लेकर दुर्ग, छत्तीसगढ़ जा रहा था।
थाना प्रभारी सउनि कौशल साहू अपनी टीम के साथ देहात गश्त पर थे जब मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक गांजा से भरा बैग लेकर बस का इंतजार कर रहा है।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी में उसके बैग से 3 किलो गांजा (कीमत 45,000 रु), एक iPhone 13 (कीमत 20,000 रु), एक वीवो Y20 मोबाइल (कीमत 3,000 रु) और NDPS नोटिस दस्तावेज बरामद हुए।
पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(ख), 50 और 67(ख) के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर नालसी क्रमांक 0/2025 दर्ज किया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई।
कार्रवाई में तौलकर्ता, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की गई।