
पटेवा । ग्राम टुरीडीह निवासी एक युवक ने गांव के प्रकाश बाघमारे और उसके परिजनों पर गंभीर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक कक्षा 12वीं तक शिक्षित है और खेती किसानी करता है।
उसने बताया कि 2 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे वह हरि अंडा दुकान के सामने बैठा था, जहां प्रकाश बाघमारे भी मौजूद था। बातचीत के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर प्रकाश ने गाली-गलौच और हाथ मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी।
इसके बाद पोतदार बाघमारे, प्रमोद बाघमारे और पुन्नीलाल बाघमारे भी वहां पहुंचे और चुनावी रंजिश को लेकर डंडों से हमला कर दिया।
हादसे में युवक के सिर, नाक, हाथ, पीठ और पैर सहित कई जगहों पर गंभीर चोटें आईं। घटना के प्रत्यक्षदर्शी अंशु जांगड़े और ताराचंद चेलक ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया।
पीड़ित ने पटेवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।