मनोरंजन

लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर आमिर खान ने की खुलकर बात

Mumbai:-  बॉलीवुड एक्टर आमिर खान लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि अब आमिर खान फिर से वापसी की तैयारी कर रहे हैं. आमिर को आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. उनकी ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास रास नहीं हुई थी. इस फिल्म के फ्लॉप होते ही आमिर ने बड़े पर्दे से ब्रेक ले लिया. हाल ही में आमिर खान ने लाल सिह चड्ढा के फ्लॉप होने पर खुलकर बात की.आमिर के लिए इस फिल्म का फ्लॉप होना उन्हें काफी दुखी कर गया था. आमिर ने बताया कि इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्हें काफी सारा प्यार मिला. जो उनके लिए एक फनी साइड था. आमिर ने कहा,

”यह मेरे दिल के करीब फिल्म है. अद्वैत, करीना और पूरी कास्ट और क्रू ने कड़ी मेहनत की लेकिन यह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. दो चीजें हुईं, लंबे समय के बाद मेरी फिल्म नहीं चली, तो परिवार और दोस्त मुझसे पूछने के लिए घर आते थे, ‘क्या मैं ठीक हूं?’ मुझे एहसास हुआ कि फ्लॉप के बाद मुझे बहुत प्यार मिल रहा है. वह इसका मज़ेदार साइड था. रियल साइड ये है कि असफलता आपको सिखाती है कि असल में क्या गलत हुआ है. इससे आपको यह समझने का मौका मिलता है कि उस कहानी को कम्यूनिकेट करने में आपसे क्या गलती हुई.”

अपनी बात को पूरा करते हुए आमिर खान ने आगे कहा कि, “मैंने इस पर बहुत सोचा, यह मेरे लिए एक बड़ी सीख थी. मुझे याद है कि मैंने एक बार किरण से कहा था, ‘मैंने इस फिल्म में कई लेवल पर बहुत सारी गलतियां कीं. भगवान का शुक्र है कि मैंने ये गलतियां सिर्फ एक फिल्म में कीं.” इमोशनली तौर पर मैं इस बात से हर्ट हूं कि फिल्म नहीं चली, मुझे इस दुख से बाहर निकलने में वक्त लगेगा.

आमिर ने उन फिल्मों को लेकर भी बात की जो सोशल मैसेज के बारे में बात करती हैं. एक्टर की मानें तो लोग एक मजेदार कहानी के लिए थिएटर में आते हैं. फिल्म के जरिए से कोई भी सोशल मैसेज दिया जा सकता है. बता दें, साल 2022 में लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने आमिर खान को काफी निराश कर दिया था.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker