रायपुर । कोल घोटाला मामले में पिछले 21 महीने से जेल में बंद पूर्व अधिकारी सौम्या चौरसिया को एक बार फिर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बार गिरफ्तारी का कारण आय से अधिक संपत्ति का मामला है। सौम्या चौरसिया को एसीबी ने विशेष न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 10 दिन की रिमांड पर एसीबी को सौंप दिया गया है।
50 से अधिक संपत्तियों की अटैचमेंट
इससे पहले, बीते जुलाई में एसीबी ने सौम्या चौरसिया और उनके परिजनों के नाम से जुड़ी 50 से अधिक अचल संपत्तियों को अटैच कर लिया था। एसीबी के मुताबिक, यह संपत्तियां सौम्या की घोषित आय से कहीं अधिक पाई गई हैं। इस मामले में सौम्या की चार से अधिक जमानत याचिकाएं पहले ही खारिज की जा चुकी हैं।
कोल घोटाले में पहले से जेल में बंद
सौम्या चौरसिया पर पहले ही कोल घोटाले में शामिल होने के आरोप हैं, जिसके कारण वे पिछले 21 महीनों से जेल में बंद हैं। एसीबी ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की है। जांच एजेंसियों के अनुसार, सौम्या और उनके परिवार के पास कथित तौर पर अकूत संपत्ति है, जो उनकी आय से मेल नहीं खाती।
इस नई गिरफ्तारी से यह मामला और भी गंभीर हो गया है, और एसीबी के अनुसार, जांच में और भी खुलासे होने की संभावना है।