छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

BIG BREKING NEWS : आदमखोर हुआ तेंदुआ बच्ची के जान लेने के बाद फिर रात में किया बुजुर्ग पर हमला

धमतरी, दीपेश निषाद। सिहावा क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक आए दिन देखने को मिलता है वहीं कल बीते दिन तेंदुए ने 3 साल की बच्ची को अपना शिकार बनाया गौरतलब है की बच्ची अपने आंगन में ही खेल कूद रही थी।

अचानक तेंदुए ने बच्ची को उठाकर जंगल की ओर दौड़ा ग्रामीण भी पीछे से दौड़े तब कही जा कर बच्ची को छोड़ भागा पर बच्ची का देहांत हो गया ।

वही देर रात पुनः धौराभाटा में ही बुजुर्ग दंपति पर तेंदुए ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के सूझबूझ व उपस्थित सजकता से बुजुर्ग बार-बार बच्चे पर इस तरह लगातर एक ही स्थान पर हमला करना यहां निश्चित रूप से भयभीत करने वाला विषय है, तेंदुआ आदमखोर हो चुका है यह कहना अब गलत नहीं होगा।

त्वरित विभाग को अलर्ट जारी कर तेंदुए को वहां से अन्यत्र पहुंचने की आवश्यकता है ।क्योंकि बार-बार की पुनरावृत्ति भविष्य में और भी दिल दहला देने वाला घटना को अंजाम देने का कारण बन सकता है ।

तत संबंध में विभागीय अफसर ने कहा त्वरित इस पर संज्ञान लेते रणनीति बनाते हुए कार्यवाही की जाएगी  ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker