विराट-अय्यर के बाद ये खिलाड़ी भी पूरी सीरीज से बाहर
Cricket:- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा. ये सीरीज पहले दो मुकाबलों के बाद 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में इंग्लैंड ने जीता, वहीं टीम इंडिया ने कमाल की वापसी करते हुए विशाखापट्टनम में बाजी मार ली. अब नजरें इसी चीज पर हैं कि तीसरा टेस्ट जीतकर कौनसी टीम बढ़त हासिल करती है. लेकिन इस मुकाले से कुछ ही दिन पहले इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल इंग्लैंड के स्टार स्पिन गेंदबाज जैक लीच चोटिल होने के चलते सीरीज के अगले तीन मैचों से बाहर हो गए हैं.
पहले टेस्ट में लगी थी चोट
बता दें कि जैक लीच को इसी सीरीज के पहले मैच में घुटने में चोट लगी थी. उसके बाद से वो अगला मुकाबला नहीं खेल पाए थे. अब खबर है कि ये खिलाड़ी अगले तीनों मुकाबले भी नहीं खेल पाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि पहले टेस्ट में लीच ने गेंद रोकने के लिए ग्राउंड में डाइव लगाई थी. तभी उनका घुटना चोटिल हो गया था.