देशब्रेकिंग न्यूज़
Trending

एयर इंडिया के विमान में लगी आग, हांगकांग से दिल्ली आ रही थी फ्लाइट

नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट लैंडिंग के बाद आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार, 22 जुलाई को हांगकांग से दिल्ली आ रही AI 315 फ्लाइट में लैंडिंग के दौरान आग लग गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

जानकारी के अनुसार, हांगकांग से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI 315 22 जुलाई 2025 को लैंडिंग के तुरंत बाद जब गेट पर पार्क की गई थी, तभी उसके ऑक्जिलरी पावर यूनिट (APU) में अचानक आग लग गई।

कंपनी ने जारी किया बयान
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि आग लगने की घटना के तुरंत बाद APU को सिस्टम डिजाइन के अनुसार ऑटोमेटिकली शट डाउन कर दिया गया। उस समय यात्री विमान से उतरना शुरू कर चुके थे।

बयान में आगे कहा गया कि इस हादसे में विमान को कुछ नुकसान जरूर पहुंचा है लेकिन सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं। विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और नियामक संस्था को सूचना दे दी गई है।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

गौरतलब है कि सोमवार को भी एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स में खामियों की खबर आई थी। एक कोलकाता जाने वाली फ्लाइट को टेक-ऑफ से पहले तकनीकी खराबी के चलते रोकना पड़ा था। वहीं, कोच्चि से मुंबई आ रही फ्लाइट AI2744 भारी बारिश के दौरान रनवे से फिसल गई थी।

इस बीच, एक अन्य घटना में गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E 813 को लैंडिंग गियर में खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 140 यात्री सवार थे, जो सुरक्षित हैं। इंडिगो ने बताया कि विमान की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही दोबारा उड़ान भरेगा।

एयर इंडिया और इंडिगो की इन घटनाओं के बाद विमान सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

Mahipal Sahu

पत्रकारिता में 10 साल से ज्यादा का अनुभव। विजन न्यूज़ सर्विस में कार्यरत हूँ । महिपाल ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढाई की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker