
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (14 फरवरी) तड़के 3 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे। दोनों दिग्गज नेताओं के बीच घंटों द्विपक्षीय बातचीत चली। द्विपक्षीय वार्ता के बाद ट्रम्प-मोदी ने मीडिया से बात की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों देशों को बीच हुए समझौतों की जानकारी साझा की।
पीएम ने कहा कि 2030 तक हम भारत-अमेरिकी व्यापार को दोगुनी बढ़ोतरी करेंगे। ट्रम्प ने पीएम मोदी को खुद से बेहतर नेगोशिएटर बताया है। ट्रम्प ने टैरिफ मामले पर मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें एक टफ निगोशिएटर (मोल-भाव करने वाला) बताया। ट्रम्प ने कहा कि पीएम मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और वे अच्छा काम कर रहे हैं।
इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे
ट्रम्प ने भारत को F-35 फाइटर जेट देने की घोषणा की। साथ ही ट्रम्प ने 2008 में मुंबई हमले के आतंकी तहव्वुर राणा को भारत भेजने की बात कही।ट्रम्प ने कहा कि इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ भारत और अमेरिका मिलकर लड़ेंगे। एशिया पैसेफिक के लिए भारत अहम देश।
भारत के साथ डिफेंस बिजनेस और बढ़ाएंगे। भारत को तेल और एनर्जी सप्लाई करने पर ट्रम्प सहमत हुए हैं। AI डेवलपमेंट के लिए साथ में मिलकर काम करेंगे। अमेरिका का भारत के साथ व्यापार घाटा को कम करने पर समहति हुई।
जैसे को तैसा टैरिफ लगाने का ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत समेत सभी देशों पर जैसे को तैसा टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने का ऐलान किया है। रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। भारत टैरिफ लगाने के मामले में सबसे ऊपर है। मुझे लगता है कि टैरिफ का भुगतान करने से बचने के लिए उन्हें भारत में एक कारखाना बनाना पड़ा।