देशब्रेकिंग न्यूज़
Trending

अमित शाह ने अमिताभ बच्चन को कहा धन्यवाद, इस खास अभियान में शामिल हुए अभिनेता

नई दिल्ली। भारत सरकार ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए I4C अभियान शुरू किया है। अब इस अभियान में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी शामिल हो गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार की पहल में सक्रिय भागीदारी के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त किया है।

अमित शाह ने कहा है कि अमिताभ की भागीदारी से भारत को साइबर-सुरक्षित राष्ट्र बनाने के मिशन में और तेजी आएगी। आइए जानते हैं I4C अभियान के बारे में कुछ खास बातें।

क्या बोले अमिताभ बच्चन?

एक वीडियो मैसेज में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि साइबर अपराध के खिलाफ सतर्कता जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया भर में साइबर अपराध के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। गृह मंत्रालय का भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र इसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है।

अभिनेता ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के आग्रह पर वह इस अभियान में शामिल हुए हैं। अमिताभ ने कहा कि हम सभी को इस समस्या के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। थोड़ी सी सावधानी हमें साइबर अपराधों से बचा सकती है।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker