अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में किए 55 साल पूरे, AI ने दिया बिग बी को खास तोहफा
Mumbai:- बाॅलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने फिल्मी करियर में बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। बिग बी को इंडस्ट्री में लगभग पांच दशक हो चुके हैं। 1969 में उन्होंने फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘जंजीर’ , ‘शोले’ , ‘हेरा फेरी’, ‘परवरिश’, ‘त्रिशूल’ , ‘नमक हलाल’ , ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘डॉन’, जैसी कई सुपरहिट की।अमिताभ का यह सफर आसान नहीं रहा, उन्हें कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद बिग बी ने अपने जीवन में कई मुकाम हासिल किए हैं। उन्होंने शोहरत की वो बुलंदियां छुई हैं जो आने वाले कई दशक में कइयों को नसीब नहीं होंगी। शायद इसीलिए तो अमिताभ को सदी का महानायक भी कहा जाता है। वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने आज हिंदी सिनेमा में अपने करियर के 55 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर एआई ने उन्हें बेहद ही खास तोहफा दिया है, जिसकी तस्वीर बिग बी खुद भी अपने इंस्टा पर शेयर की है।
अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीर
अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीर शेयर की है उसे एआई ने बनाई है। एआई तकनीक से बनी इस तस्वीर में बिग बी का सिर कैमरे और फिल्म प्रोडक्शन मशीनों से भरा पड़ा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा है- ‘सिनेमा की इस शानदार दुनिया में 55 साल… और एआई ने मुझे इसका ब्यौरा दिया है।’ बिग बी के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस मौनी रॉय समेत कई सेलेब्स और फैंस ने रिएक्ट किया है और उन्हें हिंदी सिनेमा में शानदार 55 साल पूरे होने की बधाई दी है।