छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
सरायपाली: साइकिल सवार वृद्ध की सड़क हादसे में मौत, बाइक चालक पर अपराध दर्ज

सरायपाली। थाना क्षेत्र के खपरीडीह गांव में सड़क हादसे में 66 वर्षीय बुजुर्ग बंशीधर साहू की मौत हो गई। मृतक 3 अगस्त की शाम 6 बजे किराना सामान लेकर साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GU 8961 के चालक विनोद मेहर ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी।
हादसे में बंशीधर साहू को सिर और कंधे में गंभीर चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए ओम हॉस्पिटल सरायपाली में भर्ती कराया गया, जहां 4 अगस्त को तड़के 1:32 बजे उनकी मौत हो गई। अस्पताल के सुरक्षा गार्ड मनेन्द्र सिंह द्वारा थाने में सूचना दी गई।
मर्ग क्र. 65/2025 धारा 194 BNSS के तहत मर्ग कायम कर जांच में पाया गया कि दुर्घटना में चालक की लापरवाही मुख्य कारण रही। जिसके आधार पर धारा 106(1) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।