भंवरपुर : सरकण्डा में दिनदहाड़े चोरी, महिला मजदूर की शिकायत पर FIR दर्ज

बसना । चौकी भंवरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरकण्डा की एक महिला मजदूर गुलेश्वरी चौहान ने अज्ञात चोर द्वारा घर से सोने के गहनों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुलेश्वरी चौहान अपने घर पर सुबह 11 बजे के आसपास थी।
सोने का गहना – फल चंपा 6 नग और 2 नग पदक (कुल वजन 5.850 ग्राम, अनुमानित कीमत ₹47,150) साड़ी में फंस गया।
उसने गहनों को उतारकर घर में रखे कूलर के ऊपर सुरक्षित रख दिया। थोड़ी देर बाद जब वह गहना लेने गई, तो वह गायब था।
महिला ने घर में ढूंढने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब नहीं मिला, तो उसने आशंका जताई कि घर में आए अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की है। उसने कहा कि उस दिन कई लोग घर में घूमने-घामने आए थे, जिन पर उसे संदेह है।
थाना बसना में प्रकरण क्रमांक 0/25, धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है।