लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का एलान कर दिया है। अब यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। पेपर लीक होने के बाद सरकार ने परीक्षा रद कर दी थी। इस बार धांधली रोकने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
पुलिस की ओर से विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इसके अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23,24,25 अगस्त एवं 30,31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।
परीक्षा रद होने के बाद से नए तारीखों का इंतजार किया जा रहा था। दोबारा परीक्षा में देरी के पीछे कावड़ यात्रा और यूपी में बाढ़ की स्थिति को कारण माना जा रहा था।
अब परीक्षा की तारीखें सामने आने के बाद परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली है। वहीं, इस बार परीक्षा में धांधली न हो, यह प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी।