पहले ही दिन ‘क्रैक’ पर भारी पड़ी ‘आर्टिकल 370’, जानें कौन निकला आगे
Mumbai:- बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर लगातार चर्चा का हिस्सा बनी हुई हैं. वहीं एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक’ भी खूब सुर्खिया बटोर रही है. इन दोनों ही फिल्मों ने बीते दिन यानी 23 फरवरी को सिनेमाघरों में एक साथ दस्तक दी है. दोनों ही फिल्में एक-दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं. यामी गौतम की फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्रिटिक्स भी फिल्म की काफी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
आतंकवाद पर बेस्ड ‘आर्टिकल 370’ को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म ने रिलीज के साथ ही अच्छी शुरुआत की है. एक रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने 6.12 करोड़ का कारोबार किया है. इस कलेक्शन को अच्छा माना जा रहा है. वहीं, ये फिल्म विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक’ पर पहले ही दिन भारी पड़ती हुई नजर आई है. ‘क्रैक’ को भी क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
लेकिन बॉक्स ऑफिस की टक्कर में विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक’ यामी की फिल्म से पीछे रह गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘क्रैक’ ने रिलीज के पहले दिन महज 4 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो यामी की फिल्म कलेक्शन से कम है. हालांकि विद्युत की फिल्म में एक्शन की कोई कमी नहीं है. कहानी और एक्शन को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं. दोनों फिल्मों को लेकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि शनिवार और रविवार को ये फिल्में बेहतर कारोबार कर सकती हैं.