दरभंगा । बिहार केि पटना जिला के दरभंगा में मोरो थाने को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रविवार की आधी रात आग लगा दिया। पुलिस वालों को थाने के अंदर ही जलाने की कोशिश की गई है। हालांकि, पुलिसकर्मियों की सजकता के चलते आग पर काबू पा लिया गया। आरोपियों की यह करतूत सीसी टीवी कैमरा में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज साफ दिख रहा है कि एक युवक डब्बे से कुछ ज्वलनशील पदार्थ का छिड़काव कर रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी सागर कुमार ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। थाना में लगे सीसी कैमरे के फुटेज का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। सीसी कैमरे में एक असामाजिक तत्व की तस्वीर कैद पाई गई है। उसका सत्यापन कराया जा रहा है। बहुत जल्द पूरे मामले का पर्दापाश कर दिया जाएगा।
इस मामले की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी सागर कुमार ने आज सोमवार की सुबह बताया कि घटना से सम्बंधित सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज एक युवक रात को 12.21 से 12.54 के बीच आग लगाते हुए नजर आ रहा है। उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना से बचाव के लिए ओडी ड्यूटी और संतरी ड्यूटी वाले की गतिविधि की भी जांच की जा रही है। बहुत जल्द पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
Very engaging and funny! For more information, click here: LEARN MORE. Let’s chat!