बुआ ने अपने ही दो सगे भतीजों की कर दी बेरहमी से हत्या
प्रयागराज: प्रयागराज के यमुनानगर इलाके में मेजा थाना क्षेत्र के हरगढ़ गांव में दो मासूम बच्चों की हत्या से सनसनी फैल गई. मुम्बई में रहने वाले संजय भारतीया के 3 साल के बेटे अभि और 6 साल के लकी दो सगे भाइयों की हत्या उसकी सगी बुआ ने ही कर दी. डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पांडेय के मुताबिक मौके पर पुलिस मौजूद है. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
बुआ ने कर दी भतीजों की हत्या
डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय के मुताबिक आरोपी बुआ ने लकड़ी के पटरे से सिर पर मारकर दोनों बच्चों की हत्या कर दी है. हालांकि, हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है. लेकिन ग्रामीणों और परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक बुआ मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया
मासूम बच्चों की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची मेजा थाना पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्यारोपी बुआ फरार है. जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं.