ऑस्ट्रेलिया ने फिर टाली अफगानिस्तान से क्रिकेट सीरीज,तालिबानी रवैये पर सख्ती बरतते हुए लिया फैसला
Cricket:- 14 महीने बाद भी कुछ नहीं बदला. मतलब ये कि ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के साथ एक बार फिर से वही किया जो 14 महीने पहले किया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान से क्रिकेट सीरीज फिर से टाल दी है. दोनों सीरीज में फर्क भले ही हो लेकिन उसके टाले जाने की वजह एक है- तालिबानी रवैया. 14 महीने पहले यानी पिछले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज को टाल दिया था और इस बार उसने T20 सीरीज खेलने से मना कर दिया है.अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल अगस्त में 3 T20 मैचों की सीरीज होनी थी. इस सीरीज का मेजबान अफगानिस्तान था मतलब कि सीरीज खेली जाती तो मुकाबले सारे यूएई की पिचों पर होते.
तालिबानी रवैये पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सख्त
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान से T20 सीरीज नहीं खेलने का फैसला वहां के तालिबानी रूल को देखते हुए लिया. इसी रूल की वजह से उसने पिछले साल भी सीरीज टाली थी और इस बार भी वैसा ही किया. दरअसल , खेलों में महिलाओं को बढ़ावा देने की वकालत करता रहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तालिबानी रूल के ठीक अपने से विपरीत रूख से आहत है. दरअसल, अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जे के बाद वहां के मौजूदा हालात में महिलाओं को इतनी आजादी नहीं कि वो बढ़-चढ़कर किसी भी चीज में हिस्सा ले सकें.
अफगानिस्तान से ऑस्ट्रेलिया का तीसरी बार खेलने से इनकार
बीते 14 महीनों में अफगानिस्तान से क्रिकेट सीरीज के टाले जाने का ये भले ही पहला मामला हो. लेकिन अगर ओवरऑल देखें तो ये तीसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार किया है.सबसे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 2021 में अफगानिस्तान के खिलाफ होबार्ट में होने वाला इकलौता टेस्ट खेलने से मना किया था. इसके बाद उसने जनवरी 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैचों की वनडे सीरीज को टाला और अब उसने इस साल अगस्त में होने वाली 3 T20 की सीरीज के साथ भी वैसा ही किया. मतलब क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खेलने से ऑस्ट्रेलिया. अफगानिस्तान को इनकार कर चुका है.