आयुष्मान खुराना ने ‘फाइटर’ के गाने पर बेटी के साथ किया डांस…..
आयुष्मान खुराना फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर हैं, जो न सिर्फ एक्टिंग बल्कि सिंगिंग में भी माहिर हैं. इसके साथ ही फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के बाद अब उनकी डांसिंग स्किल्स भी किसी से छिपी नहीं है. कहा जा सकता है कि आयुष्मान खुराना मल्टी टैलेंटेड हैं. वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को काफी अच्छे से बैलेंस करके चलते हैं. उन्होंने साल 2008 में ताहिरा कश्यप के साथ शादी की थी. अब कपल का एक बेटा और एक बेटी वरुष्का है. उनकी पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर आयुष्मान और उनकी बेटी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों ‘फाइटर’ के गाने ‘शेर खुल गए’ पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.
आयुष्मान खुराना और उनकी बेटी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई एक्टर्स कमेंट कर रहे हैं और उनकी बेटी के धांसू डांस की तारीफ कर रहे हैं. ताहिरा कश्यप ने वीडियो शेयर कर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को टैग किया और कैप्शन में लिखा- “घर के शेर खुल गए. ‘ये दोनों आपके डांस स्टेप फॉलो नहीं कर रहे हैं क्योंकि ये कर ही नहीं सकते’ इसके बाद ताहिरा ने ऋतिक-दीपिका को फाइटर के लिए भी बधाई दी.
कमेंट्स की बौछार…
आयुष्मान खुराना ने वीडियो पर कमेंट किया,”काश हमें किसी ने कोरियोग्राफ किया होता, लेकिन हम इस तरह का मजा करते रहते हैं, इस वीडियो में, मैं मेरे पर्पल शेर के साथ हूं”. वहीं ऋतिक रोशन ने कमेंट में लिखा- “अमेजिंग विरुष्का को देखो” इसके बाद दीपिका पादुकोण ने आयुष्मान खुराना और बेटी का ये वायरल वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. इस वीडियो पर कई और फिल्मी सितारों के भी कमेंट्स आए. सब आयुष्मान की बेटी के डांस मूव्स की खुलकर कर तारीफ कर रहे हैं.
‘फाइटर’ हुई रिलीज…
अगर बात फिल्म ‘फाइटर’ की करें तो इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. वो इससे पहले ‘पठान’, ‘बचना ए हसीनों’, ‘हम तुम’ जैसी कई फिल्में कर चुके हैं. फाइटर 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी हैं. इसमें ऋतिक-दीपिका के अलावा अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर ने अहम किरदार अदा किए हैं. इसी बीच आयुष्मान खुराना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ
Very informative and funny! For further reading, check out: DISCOVER HERE. What’s your take?