अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
बागबाहरा: जन्म दिन पार्टी से लौट रहे युवक की मारपीट , दो आरोपियों पर मामला दर्ज

बागबाहरा (महासमुंद)। ग्राम हरनादादर निवासी एक कृषक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह 4 अगस्त की रात लगभग 11 बजे अपने बच्चों के साथ रिश्तेदार संजय डहरिया के यहां जन्म उत्सव से लौट रहा था, तभी गौठान के पास राकेश सतनामी एवं उसके साथी पप्पू ने उसे रोका और सिगरेट लाने के लिए कहा। इंकार करने पर पप्पू ने उसकी मोटरसाइकिल लेकर चला गया।
वापसी पर जब पीड़ित ने चाबी मांगी तो दोनों आरोपियों ने मां-बहन की गालियां दीं और हाथ, झापड़, डंडे व कड़े से उसकी पिटाई कर दी। मारपीट में उसे दाहिने हाथ, बाईं आंख और भौं के पास चोटें आईं।
ग्रामवासी सेवादास कुर्रे ने बीच-बचाव कर जान बचाई। पीड़ित ने बागबाहरा थाने में मामला दर्ज कराया है।