बागबाहरा: अज्ञात चोर ने घर में घुसकर जेवर, नकदी और मोबाइल किया पार, 22,900 की चोरी, मामला दर्ज

बागबाहरा। नगर के वार्ड क्रमांक 03 पारा बागबाहरा निवासी सुनील कुमार श्रीवास्तव के घर में बीती रात चोरी की वारदात सामने आई है। पीड़ित की शिकायत पर थाना बागबाहरा में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित ने बताया कि 13 जुलाई से 14 जुलाई 2025 की दरम्यानी रात करीब 2 से 3 बजे के बीच, कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुसा और पूजा वाले कमरे में रखी अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व मोबाइल चोरी कर ले गया।
चोरी गए सामान में – सोने की बाली 2 नग (कीमत ₹15,000) नकद राशि ₹3,500,चांदी की पायल, मंगलसूत्र और 1 चांदी का सिक्का (कुल कीमत ₹3,400)
MI कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल सहित कुल अनुमानित मूल्य ₹22,900 बताया गया है।
थाना बागबाहरा में प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(A) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोर की तलाश जारी है।