रायपुर। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। पत्र में श्री बघेल ने प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के DA, लंबित एरियर्स भुगतान के मुद्दों का निराकरण करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि, दुर्ग सांसद ने हाल ही में उनसे मिले कर्मचारियों को भी इस बाबत आश्वासन दिया था। अब उसी को लेकर बघेल ने सीएम को पत्र लिखा है।
पत्र में सांसद ने कहा है कि, छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी लागू है। शासन स्तर पर विचार नहीं करना बेहद चिंताजनक और दुख का विषय है। उन्होंने और क्या लिखा है।