ढाका । भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए आज रविवार को मतदान जारी है। भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 7:30 बजे वोटिंग की शुरुआत हुई। नतीजे कल यानी 8 जनवरी को आएंगे। विपक्षी पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है, ऐसे में सत्ताधारी अवामी लीग की जीत तय मानी जा रही है। इसकी नेता शेख हसीना अभी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं।
बांग्लादेश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी यानी BNP का आरोप है कि हसीना के नेतृत्व में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते। विपक्ष ने शेख हसीना से पद छोड़ने और केयकटेकर सरकार की देखरेख में चुनाव कराने की मांग की थी। शेख हसीना और उनकी पार्टी ने इस मांग को खारिज कर दिया।
वोटिंग को लेकर उत्साह कम
जतराबाड़ी के दानिया स्थित आदर्श हाई स्कूल एंड कॉलेज में पहले दो घंटे में केवल 145 वोट पड़े। कालीगंज के बलियादंगा स्कूल में सुबह से सिर्फ 100 वोट ही पड़े हैं। राजशाही के हिंदू एकेडमी पोलिंग सेंटर पर सिर्फ 2 लोग ही वोट डालने पहुंचे।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में अपना वोट डाला
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और अवामी लीग पार्टी की नेता शेख हसीना ने सुबह 8:03 बजे (बांग्लादेश के समयानुसार) ढाका सिटी कॉलेज मतदान केंद्र में वोट डाला। इस दौरान उनके साथ बेटी साइमा वाजेद भी मौजूद रहीं।
शेख हसीना बोलीं- हम भाग्यशाली, भारत हमारा दोस्त
बांग्लादेश की PM हसीना ने वोट डालने से पहले मीडिया से बातचीत में भारत को धन्यवाद बोला। उन्होंने कहा- हम भाग्यशाली हैं कि भारत हमारा दोस्त है। उन्होंने आजादी की लड़ाई में हमारी मदद की। साथ ही 1975 के बाद जब मैंने अपना परिवार खो दिया, तब भी उन्होंने मुझे और मेरी बहन को पनाह दी।
8 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात
लगभग 12 करोड़ मतदाताओं की सुरक्षा के लिए करीब 8 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। चुनाव आयोग की तरफ से कुल 42 मतदान स्थलों के साथ 2,61,000 पोलिंग बूथ बनाए हैं। इस चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के 1,972 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
#WATCH | Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina casts her vote in Dhaka as the country goes to general elections 2024 today. pic.twitter.com/T8tPAhXOmU
— ANI (@ANI) January 7, 2024