छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

बनियातोरा ”हर घर जल” ग्राम घोषित, हर घर पहुंचा शुद्ध जल

महासमुन्द । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की “हर घर जल” की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत परकोम के आश्रित ग्राम बनियातोरा में जल जीवन मिशन के तहत अद्वितीय उपलब्धि हासिल की गई है। 19 नवंबर 2024 को यह ग्राम “हर घर जल” ग्राम घोषित किया गया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने इस मिशन को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाते हुए ग्रामवासियों को जल संकट से राहत दिलाई। बनियातोरा गांव में 49.99 लाख रुपये की लागत से 40 किलोलीटर उच्चस्तरीय जलागार और 115 नल कनेक्शनों के माध्यम से हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने का सपना साकार हुआ।

पहले गांव की महिलाएं और बच्चे 1 किलोमीटर दूर जोंक नदी या कुछ गिने-चुने हैंडपंप और कुओं से पानी लाने को मजबूर थे। बरसात में कीचड़ और गर्मियों में सूखे की समस्याएं गंभीर थीं। लेकिन अब, हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचने से महिलाओं और बच्चों को समय और स्वास्थ्य का लाभ मिल रहा है। बच्चों को पढ़ाई और खेलकूद के लिए अधिक समय मिलने लगा। महिलाओं को पानी के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से राहत मिली। समय की बचत से महिलाएं आर्थिक गतिविधियों में भाग लेकर परिवार की आय बढ़ा रही हैं।

गांव के लोग अब जल संरक्षण को लेकर जागरूक हो गए हैं। जल संरक्षण के साथ-साथ पौधारोपण जैसे कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया। हीरा बाई ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “इस योजना ने हमारी जिंदगी बदल दी। अब हमें स्वच्छ पानी के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता। हम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के आभारी हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker