ब्रेकिंग न्यूज़

होली पर इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम

Braking news:- अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आज ही उसे समय रहते निपटा लें. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कल से लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे. दरअसल, अगले हफ्ते होली है जिस कारण बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। वहीं कल परसों शनिवार रविवार होने के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी. बैंकों में छुट्टियों के चलते आपके काम अटक सकते हैं. होली के बाद अगले हफ्ते गुड फ्राइडे और शनिवार रविवार हैं, ऐसे में आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि अगले हफ्ते कब-कब बैंक खुलेंगे. बता दें, बैंकों के अलावा कल से आपकी कमाई पर भी असर पड़ सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि कल से तीन दिन तक शेयर बाजार भी बंद रहेंगे.

होली पर इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, 22 मार्च को बिहार दिवस के चलते बिहार में बैंकों में अवकाश रहेगा. इसके बाद 23 मार्च को चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. 24 मार्च को रविवार की छुट्टी के बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं 25, 26 और 27 मार्च को होली के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में देश में अलग-अलग राज्यों में 22 मार्च से लेकर 29 मार्च तक बैंकों में अवकाश रहने वाला है.

अगले हफ्ते 31 को भी खुलेंगे बैंक

इस महीने यानी मार्च में 31 तारीख को रविवार के दिन बैंक खुले रहने वाले हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने 31 मार्च को सरकारी कामकाज के लिए शाखाएं खोलने का निर्देश दिया है. आरबीआई के तहत आने वाले सभी बैंक इस दिन जनता के लिए खुले रहने वाले हैं. दरअसल यह मौजूदा फाइनेंशियल ईयर का अंतिम दिन है.

शेयर बाजार में कब-कब है छुट्टी?

शेयर बाजार में भी कल से लगातार तीन दिन की छुट्टी हैं. वहीं, अगले हफ्ते होली और गुड फ्राइडे के चलते बाजार बंद रहेंगे. इन दो दिनों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज भी बंद रहेंगे. अगले हफ्ते शेयर बाजार सिर्फ 3 दिन खुला रहेगा. 25 मार्च और 29 मार्च को शेयरों में कारोबार, वायदा बाजार और शेयरों का ट्रांसफर बंद रहेगा. इसके अलावा आप उधार लेकर कोई भी शेयर खरीद या बेच नहीं सकते. इन दो दिनों में मुद्रा बाजार में वायदा कारोबार भी बंद रहेगा. हालांकि, होली पर कमोडिटी बाजार में आधी छुट्टी रहेगी. बाजार पूरे समय बंद नहीं रहेंगे. कमोडिटी बाजार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker