सराईपाली। छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के पहले ही शर्मा समर्थकों ने उनके बैनर सरायपाली पालिका क्षेत्र में लगाने चालू कर दिए हैं ।
मयंक शर्मा जिला मंत्री भाजयुमो के पद पर कार्यरत हैं और विपिक्ष के समय में एकमात्र ऐसे युवा नेता हैं।
जिन्हें जेलयात्रा की थी और गौ रक्षा और हिन्दूत्वं विषय पर खुल कर बौलते है गौ रक्षा के लिए सरायपाली से रायपुर पद यात्रा हो या फिर अनेकों आंदोलन में मुख्य भूमिका रही है।
युवाओ के बिच अपनी हिन्दुनिष्ठ छवि के लिए प्रचलित है यहां देखने वाली बात होगी अब उनके भी चुनाव मैदान में उतरने की हवा शहरी क्षेत्र में युवाओं के बिच चल रही है।