
बसना । बसना थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम हाड़ापथरा से अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, सउनि पंकज बाघ हमराह स्टाफ के साथ सरकारी वाहन (CG03A1085) से पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हाड़ापथरा में एक व्यक्ति अपने घर के पास भारी मात्रा में ओडिसा चिड़िया छाप महुआ शराब रखकर बिक्री की तैयारी कर रहा है।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां आरोपी मधुसुदन साव (48 वर्ष), पिता वृन्दाप्रसाद साव, निवासी हाड़ापथरा दो बोरी लेकर भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
जांच में आरोपी के कब्जे से 164 पाउच ओडिसा चिड़िया छाप महुआ शराब प्रत्येक 200-200 एमएल (कुल 32.800 लीटर) कीमत करीब रूपये 8200 की बरामद हुई। आरोपी वैध कागजात पेश नहीं कर सका।
पुलिस ने शराब को जप्त कर सीलबंद किया और आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। मामले को अजमानतीय अपराध मानते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई में प्रआर 51 वृन्दावन भोई, आरक्षक 599 व 685 सहित पुलिस टीम शामिल रही।