छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ में लागू होगा ‘गुजरात मॉडल ऑफ एजुकेशन’ : गजेंद्र यादव

रायपुर । स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने गुजरात प्रवास से लौटकर राज्य में शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। उन्होंने घोषणा की कि छत्तीसगढ़ में भी गुजरात मॉडल ऑफ एजुकेशन लागू किया जाएगा, जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता को नई दिशा मिलेगी।

मंत्री यादव ने गांधीनगर स्थित विद्या समीक्षा केंद्र का दौरा किया और वहां शिक्षा में तकनीक और नवाचार के इस्तेमाल का अध्ययन किया। उन्होंने बताया कि गुजरात में शिक्षा की डिजिटल निगरानी प्रणाली बेहद प्रभावी है और अब वही प्रणाली छत्तीसगढ़ में भी लागू होगी।

नई व्यवस्था के तहत:
छात्रों और शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी।
मिड-डे मील योजना की रीयल टाइम मॉनिटरिंग होगी।
मौजूदा मोबाइल एप में नए फीचर्स जोड़े जाएंगे।
शैक्षणिक गतिविधियों की निरंतर समीक्षा की जाएगी।

मंत्री यादव का कहना है कि तकनीक आधारित मॉनिटरिंग से शिक्षा की गुणवत्ता सुधरेगी और योजनाओं के क्रियान्वयन की गति भी बढ़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को अब डेटा आधारित और परिणाम केंद्रित बनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button