रायपुर । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल के अंतर्गत रगौल-भरवां सुमेरपुर-यमुना साउथ बैंक लाइन दोहरीकरण के लिए खरियार-भीमसेन रेलखंड में 17 जुलाई को नॉन-इंटरलाकिंग किया जा रहा है।
इसके चलते 16 जुलाई को गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर, बेतवा एक्सप्रेस और 17 जुलाई को गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग, बेतवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।