भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव बनेंगे रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा
Bollwood:- भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव जल्द ही रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आ सकते हैं. जी हां, खेसारी लाल को कलर्स टीवी की तरफ से ‘खतरों..’ के 14वें सीजन में शामिल होने के लिए संपर्क किया गया है और वो फिलहाल चैनल की तरफ से आए हुए इस ऑफर पर विचार कर रहे हैं. पांच साल पहले खेसारी लाल यादव सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा बने थे. हालांकि विवादों से दूर रहने वाले ये भोजपुरी एक्टर बिग बॉस में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. अपनी दमदार एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी के साथ खेसारी लाल यादव उनकी सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं. उनके तमाम फैंस को खेसारीलाल के एक्शन सीन भी खूब पसंद आते हैं. यही वजह है कि उनके लिए ‘खतरों के खिलाड़ी’ एक सही शो हो सकता है. अगर ये भोजपुरी सुपरस्टार इस शो में शामिल होते हैं, तो ये उनके लिए एक बड़ा मौका होगा. इससे पहले एक्ट्रेस रानी चटर्जी को ‘खतरों के खिलाड़ी’ ऑफर हुआ था. हालांकि वो एक हफ्ते में ही शो से बाहर हो गईं थीं.
जानें कब शुरू होगा शो
टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मई 2024 में रोहित शेट्टी ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 14 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. ये शूटिंग लगभग 25 दिन तक चलेगी और फिनाले के अलावा पूरी शूटिंग इंडिया से बाहर बुल्गारिया में होने वाली है. बिग बॉस 18 से पहले तीन महीने रोहित शेट्टी के शो को कलर्स टीवी पर वीकेंड का प्राइम स्लॉट दिया जाएगा. यानी जुलाई में ‘खतरों के खिलाड़ी’ का सीजन 14 टीवी पर ऑन एयर होगा. सिर्फ खेसारी लाल ही नहीं बल्कि टीवी और बॉलीवुड के कई मशहूर चेहरे इस एडवेंचर रियलिटी शो में शामिल होने वाले हैं.