खेल

टीम इंडिया को बड़ा झटका, शतक लगाने के बाद शुभमन गिल हुए बाहर

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में चौथे दिन के खेल से पहले एक जोरदार झटका लगा. मैच के तीसरे दिन दमदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जमाने वाले शुभमन गिल चोटिल हो गए. विशाखापत्तनम टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी कि दिन के खेल में शुभमन गिल फिल्डिंग करने नहीं उतर पाएंगे.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज का दूसरा मुकाबला रोमांचक हो चला है. मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम 255 रन पर सिमटी और इंग्लैंड के सामने 399 रन का विशाल स्कोर आया. मैच के तीसरे दिन भारत के लिए शतक जमाने वाले शुभमन गिल चौथे दिन के खेल में मैदान पर नहीं उतरे. उनके लिए बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि दूसरे दिन के  खेल में उनकी अंगुली में चोट लगी थी और इसी वजह से वह चौथे दिन फिल्डिंग करने नहीं उतरेंगे.

सरफराज को मिला मौका

भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल के पहले टेस्ट मैच में चोटिल होकर बाहर होने के बाद दूसरे मैच के लिए चयनकर्ताओं ने सरफराज खान को टीम में जगह दी थी. पहली बार टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद से ही उनके डेब्यू की चर्चा थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनको विशाखापत्तनम टेस्ट में शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से मैदान पर उतरने का मौका मिला. सरफराज मैदान पर उतरे ग्यारह खिलाड़ियों में शामिल थे.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker