खेल

रेसलिंग फेडरेशन को लेकर IOA का बड़ा फैसला, एड-हॉक कमेटी को किया भंग

पिछले करीब एक साल से भी ज्यादा वक्त से विवादों में घिरी भारतीय कुश्ती संघ में स्थिति सुधरने की संभावना दिख रही है. एशियन ओलिंपिक क्वालिफाइंग इवेंट के लिए ट्रायल्स के सफल आयोजन के बाद भारतीय ओलिंपिक संघ ने रेसलिंग फेडरेशन का काम काज देख रही एड-हॉक कमेटी को भंग कर दिया है. इसके साथ ही फेडरेशन का काम-काज अब पूरी तरह से फेडरेशन के नए अधिकारियों के हाथों में आ गया है. IOA ने सोमवार 18 मार्च को ये फैसला लिया, जिस पर रेसलिंग फेडरेशन के नए अध्यक्ष संजय सिंह ने इस फैसले पर खुशी जताई.

फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के दिग्गज पहलवानों के आंदोलन के कारण पिछले एक साल से रेसलिंग फेडरेशन विवादों में है. पिछले साल ही फेडरेशन के नए चुनाव हुए थे, जिसमें बृजभूषण के ही करीबी संजय सिंह ने अध्यक्ष पद की रेस जीती थी. इसके बाद से फिर विवाद होने लगा था, जिसके बाद खेल मंत्रालय ने फेडरेशन को सस्पेंड कर दिया था और ऐसे में IOA ने एड-हॉक कमेटी का गठन किया था. वहीं WFI ने सस्पेंशन के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में अपील की थी.

ट्रायल्स के बाद कमेटी भंग

हालांकि, स्थिति तब बदली, जब युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय फेडरेशन पर लगे अपने सस्पेंशन को हटाने का फैसला किया था. हालांकि, इस दौरान IOA ने एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर्स के लिए नेशनल ट्रायल्स आयोजित करने का जिम्मा एड-हॉक कमेटी को ही दिया था. पिछले हफ्ते ही इस कमेटी ने ट्रायल्स का सफल आयोजन किया, जिसके बाद एड-हॉक कमेटी के बने रहने पर सवाल उठ रहे थे. ऐसे में दिल्ली हाई कोर्ट ने कमेटी को भंग करने का आदेश दिया था, जिसके बाद IOA ने ये फैसला लिया. IOA ने साफ किया कि अब इस एडहॉक कमेटी की जरूरत नहीं है.

पहलवानों को अच्छी सुविधाएं देना लक्ष्य

IOA के इस फैसला का मतलब ये है कि देश में रेसलिंग का पूरा कंट्रोल अब फेडरेशन और उसके अधिकारियों के हाथों में आ गया है. इस फैसले के बाद WFI के नए अध्यक्ष संजय सिंह ने खुशी जताई और ओलंपिक संघ का शुक्रिया अदा किया. संजय सिंह ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य ओलंपिक के लिए पहलवानों को अच्छी से अच्छी सुविधा देना है और इसके लिए वो जल्द ही नेशनल कैंप भी आयोजित करवाएंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पहलवानों को ओलिंपिक की तैयारियों के लिए विदेश भी भेजा जाएगा. उन्होंने कम से कम 5-6 पहलवानों के ओलंपिक कोटा हासिल करने की उम्मीद जताई.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker