नई दिल्ली। सोने की कीमत दो मई को धड़ाम से नीचे आ गई है। देश के अधिकतर शहरों में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। देश भर के अलग अलग राज्यों में 24 और 22 कैरेट सोने की कीमत में 1000 रुपये तक गिरावट आई है। इस गिरावट के कारण आम जनता को भी बड़ी राहत मिली है।
जानकारी के मुताबिक सोने की कीमत 71,500 रुपये 24 कैरेट के लिए प्रति 10 ग्राम रही। वहीं बीते दिनों सोने की कीमत 75,000 रुपये के पास पहुंच गई थी वो अब काफी नीचे आ गई है। सोने की कीमत में आई इस कमी को देखते हुए ग्राहकों के चेहरों पर खुशी छाई हुई है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने के संकेत मिले है। वहीं कई घरेलू कारणों में भी गोल्ड पीक से लगातार नीचे की तरफ गिरता जा रहा है। दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 72,740 रुपये है जबकि चांदी की कीमत 82,900 रुपये हो गई है।
वहीं दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 65,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। 24 कैरेट सोना भी बढ़ गया है। हालांकि बीते दिनों सोना 75,000 रुपये पर पहुंचा हुआ था। ये इसका पीक पॉइंट था, जिसके बाद इसके दाम लगातार नीचे गिरते जा रहा है। कुछ समय पहले तक सोना रिकॉर्ड हाई रेट पर था, जिससे खरीददारों में हाहाकार मचा हुआ था।
इन राज्यों में जानें सोने का भाव
मुंबई में 22 कैरेट सोना 65,540 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट 71,500 रुपये में बिक रहा है। अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने के लिए 65,590 रुपये और 24 कैरेट के लिए 71,550 रुपये का भुगतान करना होगा। गुरुग्राम, लखनऊ, जयपुर, में सोने की कीमत 65,690 है।