Dance Deewane 3 के मंच पर बिग बॉस के कंटेस्टेंट करेंगे परफॉर्म, माधुरी के ताल से ताल मिलाएंगी अंकिता
Mumbai:- बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अब कलर्स टीवी के नए रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ में अपना कमाल दिखाने आ रहे हैं. इन सभी को हाल ही में मुंबई के ‘डांस दीवाने’ के स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया था. इस बिग बॉस स्पेशल एपिसोड में अंकिता लोखंडे दो डांस परफॉर्मेंस भी पेश करने वाली हैं. उनका पहला परफॉर्मेंस डांस दीवाने की जज माधुरी दीक्षित के साथ होगा तो दूसरा उनके पति विक्की जैन के साथ. इन दोनों के अलावा मन्नारा चोपड़ा -अभिषेक कुमार भी डांस दीवाने के मंच पर एक रोमांटिक डांसिंग एक्ट परफॉर्म करने वाले हैं. अपने सभी पुराने दोस्तों के साथ ‘बिग बॉस 17’ विनर मुनव्वर फारूकी की भी इस शो का हिस्सा बनेंगे अंकिता ने अपने परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं विक्की के साथ डांस करने जा रही हूं. लेकिन मेरा सबसे अच्छा डांस था माधुरी मैम के साथ. मैंने माधुरी मैम के साथ भी परफॉर्म किया है और उस डांस परफॉर्मेंस के वक्त मुझे बहुत मजा भी आया. माधुरी दीक्षित के साथ डांस करना अपने आप में ही बहुत बड़ी बात होती है. और जब मैंने आज उनके साथ स्टेज शेयर किया तब मुझे बहुत अच्छा लगा. मुझे उम्मीद है कि लोगों को भी हमारा ये परफॉर्मेंस बहुत पसंद आएगा.”
दो अलग-अलग ग्रुप को सपोर्ट कर रहे हैं विक्की-अंकिता
विक्की ने भी अपनी पत्नी अंकिता के परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कहा, “अंकिता और माधुरी मैम का परफॉर्मेंस सबसे अच्छा था.” डांस दीवाने 3 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के बारे में बात करते हुए विक्की बोले, “मैं यहां किशोर देवियां (46 वर्षीय प्रतियोगी मंजुला, 41 वर्षीय शशि और 44 वर्षीय बीना) का समर्थन करने के लिए आया हूं, लेकिन उनके अलावा काशवी, संदीप और अन्य कंटेस्टेंट का डांस भी मुझे बहुत अच्छा लगता है.” जहां एक तरफ विक्की डांस दीवाने के सीनियर कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं अंकिता शो में शामिल हुए बच्चों की हौसलाअफजाई कर रही हैं. उन्होंने कहा, “वैसे तो सभी कंटेस्टेंट बहुत अच्छे थे. लेकिन सभी छोटे बच्चे कमाल के हैं और मैं उन्हें सपोर्ट कर रही हूं.”